पंजाब में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा, मान सरकार बना रही 3100 खेल मैदान

चंडीगढ़ से खबर है कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स का औपचारिक उद्घाटन किया। यह एक बड़े राष्ट्रीय खेल आयोजन की शुरुआत है, जिसमें देश भर से युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और विद्या भारती स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि गेम्स के दौरान जूडो और ताइक्वांडो प्रतियोगिताएं अंडर-14 और गतका अंडर-19 के मुकाबले होंगे। ये मुकाबले शहर के कई स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें BCM आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, PAU लुधियाना और PAU के ओपन एयर थिएटर शामिल हैं।
करीब 1,000 खिलाड़ी और 350 से अधिक कोच पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए हैं। खेल आयोजन के लिए ठंड के मौसम में भी रहने, खाने और आने-जाने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए PCR टीमें तैनात की गई हैं और खेल मैदानों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
शिक्षा मंत्री ने खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर राज्य सरकार के जोर का उल्लेख करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में खेल मैदानों का निर्माण तेज़ी से चल रहा है। पहले फेज़ में लगभग 3,100 खेल के मैदानों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि हर गांव का अपना खेल मैदान हो। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स नर्सरी में बॉक्सिंग, हॉकी, कबड्डी और अन्य खेलों के लिए कोच रखे जा रहे हैं और खिलाड़ियों की डाइट पर भी ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वे बेहतर प्रशिक्षण ले सकें।
इसके अलावा, पंजाब ने पहली बार एक स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू की है, जिसके तहत खिलाड़ी एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप या ओलंपिक्स के लिए चुने जाने पर एडवांस वित्तीय सहायता प्राप्त करेंगे। इस नीति के लागू होने के बाद राज्य के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए मेडल की संख्या में भी वृद्धि हुई है।







