Main Slideमनोरंजन

मनकीरत औलख के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में बरसे iPhone, वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर मची हलचल

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने 31 दिसंबर को चंडीगढ़ में लाइव कॉन्सर्ट किया, जिसकी कई झलकियां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन्हीं में से एक वीडियो ने खास तौर पर फैंस का ध्यान खींच लिया है, जिसमें स्टेज से दर्शकों पर iPhone के डिब्बे बरसाए जाते नजर आ रहे हैं।

चंडीगढ़ में मनकीरत औलख का कॉन्सर्ट अटेंड करने पहुंचे फैंस को उस वक्त बड़ा सरप्राइज मिला, जब मोबाइल शॉप जेजे कम्युनिकेशन के एक सदस्य मंच पर आए और भीड़ की तरफ iPhone के बॉक्स फेंकने लगे। इस अनोखे नजारे का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया और देखते ही देखते वायरल हो गया।

जेजे कम्युनिकेशन के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि मनकीरत औलख भी स्टेज पर मौजूद हैं और जेजे कम्युनिकेशन की टीम के साथ मिलकर दर्शकों को iPhone के डिब्बे दे रहे हैं। सिंगर ने बताया कि ये तोहफा जेजे कम्युनिकेशन की ओर से है। साथ ही उन्होंने फैंस से जेजे कम्युनिकेशन टीम के लिए चीयर करने और उन्हें इंस्टाग्राम पर टैग करने की अपील भी की।

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा कि “डिब्बे खाली होंगे”, जबकि फैंस ने जवाब देते हुए कहा कि “इतना बड़ा कलाकार खाली डिब्बे बांटकर अपनी इमेज क्यों खराब करेगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इतना महंगा तो कॉन्सर्ट का टिकट भी नहीं था, जितने का फोन लोग घर लेकर चले गए।” वहीं किसी ने तंज कसते हुए कहा कि “कंपनी ने सेकंड हैंड फोन बांट दिए होंगे।”

इसके अलावा कई फैंस मनकीरत औलख से उनके अगले कॉन्सर्ट की तारीख और लोकेशन को लेकर भी सवाल पूछते नजर आए। फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और कॉन्सर्ट की यह अनोखी झलक फैंस को खूब पसंद आ रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close