Main Slideराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ अभी भी जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें कुल 14 नक्सली मारे गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सुकमा जिले में 12 जबकि बीजापुर जिले में दो नक्सली मारे गए।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ शनिवार सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई, जो रुक-रुक कर अब भी जारी है। सुरक्षाबलों की टीमें नक्सल विरोधी अभियान के तहत जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर निकली थीं, इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

सुकमा में 12 नक्सली मारे गए

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकमा जिले के दक्षिणी क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई। अब तक वहां से 12 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि अभियान अभी जारी है और अंतिम आंकड़ा बढ़ सकता है।

बीजापुर में भी हुई मुठभेड़

वहीं, बीजापुर जिले के दक्षिणी इलाके में भी तड़के सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम पर नक्सलियों ने गोलीबारी की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए। घटनास्थल से दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 285 नक्सलियों को ढेर किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close