Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशमनोरंजन

फर्जी पोस्ट मामले में KRK ने सीएम योगी से मांगी माफी, X से डिलीट किया विवादित ट्वीट

फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए एक फर्जी पोस्ट के मामले में माफी मांग ली है। लखनऊ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद KRK ने न केवल अपना विवादित पोस्ट X (पूर्व में ट्विटर) से हटा लिया, बल्कि सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री योगी से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी।

KRK ने सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि शेयर की गई जानकारी फर्जी है, उन्होंने तुरंत पोस्ट डिलीट कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में वह इस तरह की गलती न दोहराने के लिए अधिक सतर्क रहेंगे।

दरअसल, KRK ने अपने X अकाउंट पर मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर के साथ एक फर्जी स्क्रीनशॉट साझा किया था। इस स्क्रीनशॉट में एक बड़े अखबार के नाम से ऐसा बयान दिखाया गया था, जो मुख्यमंत्री योगी ने कभी दिया ही नहीं था। पोस्ट में चुनाव आयोग को लेकर भी टिप्पणी की गई थी, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया।

इस फर्जी पोस्ट के सामने आने के बाद लखनऊ के नरही इलाके के रहने वाले राजकुमार तिवारी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पोस्ट सरकार की छवि खराब करने और समाज में गलत संदेश फैलाने की सोची-समझी कोशिश है। शिकायत में कहा गया कि झूठे और फर्जी कथन के जरिए सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी है।

शिकायत के आधार पर हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट और समाज में नफरत फैलाने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया। फिलहाल साइबर सेल इस बात की जांच कर रही है कि फर्जी स्क्रीनशॉट कहां और कैसे तैयार किया गया। मामले के तूल पकड़ने के बाद KRK द्वारा पोस्ट हटाने और माफी मांगने को लेकर अब जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close