अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म इक्कीस ने बॉक्स ऑफिस पर की ठीकठाक शुरुआत, पहले दिन 7 करोड़ की कमाई

अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने साल 2026 की शुरुआत अपनी पहली फिल्म इक्कीस से बड़े पर्दे पर की है। फिल्म के ऐलान के बाद से ही यह चर्चा में थी और दर्शकों की नजरें अगस्त्य की परफॉर्मेंस पर टिकी हुई थीं। इसी बीच, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के कारण यह फिल्म उनकी आखिरी स्क्रीन अपीयरेंस के तौर पर भी खास बन गई है।
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह वॉर ड्रामा 1971 के भारत–पाक युद्ध के नायक सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, इक्कीस ने रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा एक डेब्यू अभिनेता की फिल्म के लिहाज से संतोषजनक माना जा रहा है। तुलना करें तो हाई बजट और बड़े सितारों से सजी रोमांटिक कॉमेडी तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
ऑक्यूपेंसी की बात करें तो फिल्म ने गुरुवार, 1 जनवरी 2026 को कुल 31.94 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की। सुबह के शो में दर्शकों की मौजूदगी 12.09 प्रतिशत रही, जबकि दोपहर में यह बढ़कर 35.29 प्रतिशत हो गई। शाम के शो में ऑक्यूपेंसी 46.77 प्रतिशत और रात के शो में 33.62 प्रतिशत दर्ज की गई।
इक्कीस की कहानी 1971 के युद्ध में देश के लिए बलिदान देने वाले अरुण खेत्रपाल के साहस और वीरता को दर्शाती है, जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म में अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र के अलावा जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया, सिकंदर खेर, श्री बिश्नोई और एकावली खन्ना अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। दर्शकों के लिए धर्मेंद्र को बड़े पर्दे पर आखिरी बार देखना भावुक अनुभव साबित हो सकता है। फिल्म को इंडिया टीवी ने 5 में से 3.5 की रेटिंग दी है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि आने वाले दिनों में यह बायोपिक बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।







