Main Slideराष्ट्रीय

नए साल 2026 की ठंडी शुरुआत, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार

नए साल 2026 की शुरुआत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुई है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, साल के पहले दिन दिल्ली समेत कई शहरों में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। हालांकि, बारिश के चलते दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, ठंड बढ़ने के आसार

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में 1 से 3 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। बीते दो दिनों की तुलना में आज दिल्ली की सड़कों पर कोहरा कुछ कम नजर आया, लेकिन वायु गुणवत्ता में अब तक कोई खास सुधार नहीं हुआ है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर बना हुआ है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। 31 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा, जबकि अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6.2 डिग्री नीचे है।

पश्चिमी यूपी और राजस्थान में भी बारिश की संभावना
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नए साल के दिन बारिश हो सकती है। सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, अमरोहा और मुरादाबाद में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर जिलों के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश का अनुमान है। हालांकि, 2 जनवरी से राज्य में मौसम के फिर से शुष्क होने की उम्मीद है।

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से बढ़ेगी सर्दी

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले दो दिनों तक बर्फबारी हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर में 3 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

पंजाब-हरियाणा में शीतलहर का असर जारी

पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर के बीच 2 जनवरी तक हल्की बारिश होने की संभावना है। ठंड और नमी के कारण इन राज्यों में भी तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। कुल मिलाकर, नए साल की शुरुआत देशभर में ठंड, बारिश और बर्फबारी के साथ हुई है और आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का यही मिजाज बने रहने के आसार हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close