Main Slideराष्ट्रीय

नए साल 2026 पर नेताओं की शुभकामनाएं: स्वास्थ्य, समृद्धि और नए संकल्पों का संदेश

2026 का नया साल नई उम्मीदों और उत्साह के साथ शुरू हुआ है। इस खास मौके पर देशभर में लोग अपनों के साथ खुशियां मना रहे हैं। वहीं, देश के प्रमुख नेताओं ने भी भारतवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ्य, समृद्धि और सकारात्मक बदलाव की कामना की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने की अच्छी सेहत और सफलता की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा, “आप सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। आगामी वर्ष आपके लिए अच्छी सेहत और समृद्धि लेकर आए, आपके प्रयासों में सफलता मिले और आपके सभी कार्य पूरे हों। हमारे समाज में शांति और सुख बना रहे।”

अखिलेश यादव ने नए संकल्प लेने का आह्वान किया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नए साल को नए प्रण से जोड़ते हुए कहा, “नए साल का नया सवेरा, आशाओं का नया बसेरा। आइए नए रण के लिए नए प्रण लें। नया संकल्प ही नया कल लाता है। हम बदलेंगे तो सब बदलेगा।”

राहुल गांधी ने खुशियों और स्वास्थ्य की दुआ मांगी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और सफलताएं लेकर आए।”

जेपी नड्डा ने समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अपने संदेश में कहा, “नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह वर्ष हर परिवार के लिए खुशियां, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।”

राजनाथ सिंह ने राष्ट्र निर्माण पर दिया जोर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नववर्ष के अवसर पर कहा कि 2026 भारत के सामूहिक संकल्प को और मजबूत करे। उन्होंने नवाचार, आत्मनिर्भरता और एकता की भावना के साथ देश की सुरक्षा, समृद्धि और वैश्विक प्रतिष्ठा को सुदृढ़ करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। देश के नेताओं के इन संदेशों के साथ नए साल की शुरुआत उम्मीद, एकता और प्रगति के संकल्प के रूप में हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close