रेहान वाड्रा की सगाई से गांधी-वाड्रा परिवार में खुशियों का माहौल, रणथंभौर में मनाया जा रहा जश्न

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के परिवार में जल्द ही शादी की शहनाइयां गूंजने वाली हैं। उनके बेटे रेहान वाड्रा अपनी लंबे समय से दोस्त और पार्टनर रहीं अविवा बेग के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं। आज दोनों की सगाई होनी है, जिसे लेकर पूरे परिवार में उत्सव का माहौल है। सगाई से पहले यह जोड़ा परिवार के साथ रणथंभौर में छुट्टियां मना रहा है, जहां नए साल का जश्न उनके लिए और भी खास बन गया है।
रणथंभौर में डबल जश्न
रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर चार में रेहान वाड्रा और अविवा बेग ने टाइगर सफारी का आनंद लिया। वन्यजीव और फोटोग्राफी के शौकीन इस जोड़े ने जंगल की खूबसूरती को करीब से देखा और बाघों की अठखेलियों के रोमांचक नजारे कैमरे में कैद किए। मंगलवार की शाम दोनों के लिए रोमांच और यादगार पलों से भरी रही।
होटल शेरबाग में सगाई समारोह
प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार के साथ रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग में चार दिवसीय निजी प्रवास पर हैं। आज दोपहर होटल शेरबाग में रेहान और अविवा की सगाई की रस्म आयोजित की जाएगी, जिसमें कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। होटल में समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा कल सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचे थे। आज परिवार के अन्य सदस्य भी टाइगर सफारी का आनंद ले सकते हैं।
सात साल पुराना रिश्ता
रेहान और अविवा पिछले सात वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ है। बताया जाता है कि प्रियंका गांधी और अविवा की मां नंदिता बेग के बीच लंबे समय से दोस्ती है। नंदिता बेग एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के इंटीरियर डिजाइन पर भी काम किया है।
कौन हैं अविवा बेग
अविवा बेग दिल्ली की रहने वाली एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर हैं और एटेलियर 11 की को-फाउंडर हैं। यह फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस देशभर में कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम करता है। अविवा ने अपनी पहचान अपनी रचनात्मक सोच और कला के जरिए बनाई है। उनका काम कई प्रतिष्ठित कला मंचों पर प्रदर्शित हो चुका है, जिनमें यू कैन नॉट मिस दिस, द इल्यूसरी वर्ल्ड और इंडिया डिजाइन ID जैसी प्रदर्शनियां शामिल हैं।







