बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, कपड़ा फैक्ट्री में गोली मारकर जान ली

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा का एक और मामला सामने आया है। सोमवार देर रात एक कपड़ा फैक्ट्री में हुई हिंसक झड़प के दौरान 42 वर्षीय हिंदू युवक बृजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि नोमान मिया नाम के व्यक्ति ने शॉटगन से फायर किया, जिससे बृजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
यह बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या का तीसरा मामला बताया जा रहा है। इससे पहले 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास की हत्या हुई थी। इसके बाद 26 दिसंबर को राजबारी जिले में अमृत मंडल की जान चली गई थी। अमृत मंडल की मौत के मामले में बांग्लादेश सरकार ने दावा किया था कि वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और जबरन वसूली के दौरान ग्रामीणों द्वारा पीट-पीटकर मार दिया गया।
बताया जा रहा है कि बृजेंद्र बिस्वास एक लोकल पैरामिलिट्री ग्रुप से जुड़ा हुआ था। यह ग्रुप गांवों को हिंसा से बचाने और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से गठित किया गया था। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल के महीनों में अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं के बाद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया था। इसी के तहत छोटे-छोटे सुरक्षा समूह बनाए गए थे, जिनमें बृजेंद्र भी शामिल था। लगातार सामने आ रहे इन मामलों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।







