विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का ऐतिहासिक दिन: बिहार और झारखंड के बल्लेबाजों ने तोड़े रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का पहला दिन, 24 दिसंबर, भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस दिन एक के बाद एक ऐसे रिकॉर्ड बने, जिन्होंने टूर्नामेंट को रिकॉर्ड्स का अखाड़ा बना दिया। खास बात यह रही कि इस ऐतिहासिक दिन पर तीन बिहार से जुड़े खिलाड़ियों वैभव सूर्यवंशी, सकीबुल गनी और ईशान किशन ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया। सकीबुल गनी बिहार टीम के कप्तान हैं, वैभव सूर्यवंशी बिहार के ओपनर हैं, जबकि झारखंड की ओर से खेलने वाले ईशान किशन का पारिवारिक संबंध बिहार से है।
सबसे पहले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़कर विजय हजारे ट्रॉफी और लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बनने का कारनामा किया। हालांकि उनका यह रिकॉर्ड ज्यादा देर टिक नहीं सका। उसी मुकाबले में बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने और भी आक्रामक अंदाज अपनाते हुए महज 32 गेंदों में शतक ठोक दिया और लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक अपने नाम कर लिया।
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ इस मुकाबले में बिहार की बल्लेबाजी पूरी तरह हावी रही। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 574 रन बनाए, जो लिस्ट-ए क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम था, जिसने 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही 506 रन बनाए थे।
इस ऐतिहासिक पारी की नींव वैभव सूर्यवंशी ने रखी। उन्होंने 84 गेंदों पर 190 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। उनके साथ आयुष लोहुरुका ने 56 गेंदों में 116 रन की तेज पारी खेली, जबकि पियूष सिंह ने 77 रन का योगदान दिया। कप्तान सकीबुल गनी ने अंत में महज 40 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और 12 छक्के शामिल थे।
इसी दिन विजय हजारे ट्रॉफी के एक अन्य मुकाबले में झारखंड और कर्नाटक के बीच खेले गए मैच में भी रिकॉर्ड्स की बारिश हुई। झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में शतक जड़ दिया। उन्होंने 39 गेंदों पर 125 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और सात चौके शामिल थे। ईशान की इस पारी की बदौलत झारखंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 412 रन बनाए। ईशान किशन अब लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक अपने नाम कर चुके हैं। इस तरह विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का पहला दिन भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे यादगार दिनों में शामिल हो गया, जहां एक ही दिन में सबसे तेज शतक, सबसे बड़ा टीम स्कोर और कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किए गए।







