Main Slideखेल

भारत दौरे की ODI सीरीज से बाहर केन विलियमसन, युवा टीम के साथ उतरेगा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जनवरी में भारत दौरे पर आने वाली है। इस दौरे की शुरुआत 10 जनवरी से होने वाली वनडे सीरीज से होगी, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 23 दिसंबर को अपनी ODI और T20I टीमों का ऐलान कर दिया है। जहां टी20 टीम लगभग फुल स्ट्रेंथ नजर आ रही है, वहीं वनडे स्क्वॉड को देखकर फैंस हैरान हैं, क्योंकि इसमें पूर्व कप्तान केन विलियमसन का नाम शामिल नहीं है।

वनडे टीम से केन विलियमसन की गैरमौजूदगी की वजह उनका कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट है, जो उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ साइन किया हुआ है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत विलियमसन को यह छूट मिली हुई है कि वह अपनी पसंद के टूर्नामेंट और सीरीज चुन सकते हैं। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का समय दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग से टकरा रहा है, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होनी है। केन विलियमसन इस लीग में डरबन सुपर जायंट्स की ओर से खेलते नजर आएंगे, इसी कारण वह भारत दौरे पर नहीं आएंगे।

यह पहली बार नहीं है जब विलियमसन ने राष्ट्रीय टीम के मुकाबले किसी टी20 लीग को प्राथमिकता दी हो। इससे पहले भी वह जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज और एक टी20 ट्राई-सीरीज से बाहर रहे थे। उस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में मिडलसेक्स के लिए टी20 ब्लास्ट, काउंटी चैंपियनशिप और द हंड्रेड में हिस्सा लिया था।

न्यूजीलैंड ने इस भारत दौरे के लिए वनडे फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर को ग्रोइन इंजरी के चलते आराम दिया गया है, ताकि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट रह सकें। तेज गेंदबाज मैट हेनरी पिंडली की चोट से उबर रहे हैं, जबकि नाथन स्मिथ, विलियम ओ’रूर्के और ब्लेयर टिकनर भी चोटों के कारण चयन से बाहर रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम अपने तीसरे बच्चे के जन्म के चलते भारत दौरे पर नहीं जाएंगे।

इन परिस्थितियों में न्यूजीलैंड ने कई नए और अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया है। जेडन लेनॉक्स को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है, वहीं क्रिस्टियन क्लार्क, आदित्य अशोक और जोश क्लार्कसन जैसे खिलाड़ियों को भी चयनकर्ताओं ने भरोसा दिया है।

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम इस प्रकार है

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फॉल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे और विल यंग।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close