Main Slideमनोरंजन

अक्षय खन्ना ने छोड़ी ‘दृश्यम 3’? फीस और क्रिएटिव मतभेद की चर्चा

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के किरदार में उनकी दमदार परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली है। डांस, संवाद अदायगी और स्क्रीन प्रेजेंस—हर मोर्चे पर अक्षय खन्ना ने खास प्रभाव छोड़ा है। इसी बीच उनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है, जो उनके प्रशंसकों को निराश कर सकती है।

दरअसल, खबर है कि अक्षय खन्ना ने अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3’ से खुद को अलग कर लिया है। हाल ही में मेकर्स ने ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट का ऐलान किया था। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘दृश्यम 2’ में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षय खन्ना को लेकर फैंस तीसरे भाग में भी उनकी मौजूदगी को लेकर उत्साहित थे।

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ से वॉकआउट कर लिया है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे फीस को लेकर असहमति और क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह है। ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता के बाद अभिनेता ने अपनी फीस बढ़ाने और अपने ऑनस्क्रीन लुक में बड़े बदलाव की मांग रखी थी। इन्हीं मांगों को लेकर मेकर्स और एक्टर के बीच सहमति नहीं बन पाई।

हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि अक्षय खन्ना और फिल्म के निर्माताओं के बीच बातचीत अब भी जारी है। उनके फिल्म छोड़ने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होता है या नहीं।

गौरतलब है कि ‘दृश्यम 2’ में अक्षय खन्ना ने आईजी तरुण अहलावत का किरदार निभाया था। वह एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आए थे, जो मीरा देशमुख (तब्बू) के साथ मिलकर विजय सलगांवकर (अजय देवगन) के खिलाफ जांच का नेतृत्व करते हैं।

वहीं, अगर ‘धुरंधर’ की बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के करीब तीन हफ्ते बाद भी इसकी कमाई का सिलसिला जारी है। भारत में फिल्म का कलेक्शन 600 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है, जबकि 19 दिनों में यह 589.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म की कमाई 900 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। रणवीर सिंह की लीड भूमिका वाली इस फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close