मान सरकार के फैसलों से तेज हुई पंजाब की औद्योगिक रफ्तार, उद्योगों को मिलेगी 5 से 18 दिन में मंजूरी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब की औद्योगिक विकास की गति तेज हुई है। राज्य में लगातार नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा रहा है। इसका सीधा लाभ पंजाब के युवाओं को मिल रहा है, जिन्हें अपने ही क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने औद्योगिक नीतियों में बड़े बदलाव किए हैं। कारोबार और निवेश को आसान बनाने के लिए ‘राइट टू बिजनेस एक्ट’ में संशोधन किया गया है, जिससे पंजाब को एक अधिक बिजनेस फ्रेंडली राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
नई नीति के तहत अब पंजाब में उद्योग लगाने के लिए आवश्यक सभी सरकारी मंजूरियां तय समय सीमा के भीतर मिलेंगी। यदि कोई उद्योग पहले से चिन्हित इंडस्ट्रियल पार्क, इंडस्ट्रियल एस्टेट या सरकारी प्रोजेक्ट क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है, तो सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए केवल 5 दिनों में सभी जरूरी परमिशन दी जाएंगी। वहीं, इंडस्ट्रियल पार्क से बाहर किसी अन्य क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए अधिकतम 18 दिनों के भीतर सभी विभागों की मंजूरी प्रदान की जाएगी।
सरकार ने भ्रष्टाचार और लालफीताशाही पर रोक लगाने के लिए भी सख्त प्रावधान किए हैं। यदि निर्धारित समय सीमा में संबंधित विभाग मंजूरी नहीं देते हैं, तो उद्योगों को स्वतः ‘डीम्ड अप्रूवल’ मिल जाएगी। इससे निवेशकों को अनावश्यक देरी और सरकारी दफ्तरों के चक्कर से राहत मिलेगी। इस नई व्यवस्था से कारोबारियों का समय, पैसा और ऊर्जा बचेगी, जिससे वे उद्योगों की स्थापना और संचालन पर अधिक ध्यान दे सकेंगे। सरकार का मानना है कि इससे राज्य में निवेश का माहौल और मजबूत होगा।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर हाल ही में दिल्ली में ‘इंवेस्ट पंजाब’ रोड शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई बड़ी और मल्टीनेशनल कंपनियों ने भाग लिया और पंजाब में निवेश के लिए करार किए। आईटीसी, इन्फो एज, हल्दीराम फूड्स, फ्रंटलाइन ग्रुप, एलटी फूड्स और रिलायंस रिटेल जैसी प्रमुख कंपनियों की भागीदारी से पंजाब सरकार को बड़े निवेश प्रस्ताव मिले हैं | मान सरकार के इन प्रयासों से पंजाब औद्योगिक विकास और आर्थिक समृद्धि की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।







