स्कूल कार्यक्रम में विवाद के बाद सुर्खियों में आईं सिंगर लग्नाजिता चक्रवर्ती, जानिए पूरा मामला

सोशल मीडिया पर इन दिनों बंगाली सिंगर लग्नाजिता चक्रवर्ती का नाम तेजी से चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें एक प्राइवेट स्कूल में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुए अप्रिय अनुभव का जिक्र किया गया। इस पोस्ट के सामने आने के बाद एक स्कूल में आयोजित संगीत कार्यक्रम राजनीतिक और सामाजिक बहस का विषय बन गया है। इसके साथ ही लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर लग्नाजिता चक्रवर्ती कौन हैं और पूरा मामला क्या है।
कौन हैं लग्नाजिता चक्रवर्ती
लग्नाजिता चक्रवर्ती एक प्रसिद्ध बंगाली प्लेबैक सिंगर हैं और बंगाली म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। वह मुख्य रूप से बंगाली फिल्मों और इंडिपेंडेंट म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में काम करती हैं। फिल्म ‘छोतुश्कोने’ के गीत “बसन्तो एशे गेछे” से उन्हें खास पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने कई लोकप्रिय गाने दिए, जिनमें ‘ओडोल बोडोल’, ‘सोखी रोंगो कोतो बोल’, ‘आमार मां’, ‘नूर जहां’, ‘हृदोयेर रोंग’, ‘कोटोटा रात’ और ‘एकटी गोल्पो शुनियो’ शामिल हैं। संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2015 में सेरा बंगाली पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
क्यों चर्चा में हैं लग्नाजिता चक्रवर्ती
लग्नाजिता हाल ही में पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भगबनपुर इलाके में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में परफॉर्म करने पहुंची थीं। उनके अनुसार, कार्यक्रम शाम करीब 7 बजे शुरू हुआ और लगभग 45 मिनट तक शांतिपूर्ण ढंग से चला। विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने अपना सातवां गाना पूरा किया।
लग्नाजिता उस समय दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज हुई फिल्म ‘देवी चौधरीरानी’ का भक्ति गीत “जागो मां” गा रही थीं। इसी दौरान अचानक एक व्यक्ति मंच पर चढ़ आया और आक्रामक तरीके से उनके काफी करीब पहुंच गया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने समय रहते उसे रोक लिया, जिससे स्थिति और नहीं बिगड़ी।
भक्ति गीत पर जताई नाराजगी
सिंगर का आरोप है कि वह व्यक्ति भक्ति गीत गाए जाने से नाराज था। लग्नाजिता के मुताबिक, उस शख्स ने उन पर चिल्लाते हुए भजन गाना बंद करने और इसके बजाय “धर्मनिरपेक्ष” प्रस्तुति देने को कहा। उन्होंने दावा किया कि यह व्यक्ति स्कूल के मालिकों में से एक है, जिसका नाम महबूब मल्लिक बताया गया है। घटना के बाद लग्नाजिता चक्रवर्ती ने इस पूरे मामले को लेकर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने मंच पर दुर्व्यवहार और अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए हैं। मामला सामने आने के बाद यह घटना सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है।







