Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

बर्लिन में राहुल गांधी का बीजेपी – आरएसएस पर हमला, चुनाव प्रक्रिया और संस्थानों पर कब्जे का आरोप

बर्लिन: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला है। जर्मनी के बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने भारत की चुनाव प्रक्रिया और लोकतांत्रिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने आरोप दोहराया कि बीजेपी देश की संस्थाओं पर कब्जा कर रही है और यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला है।

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने ऐसा माहौल बना दिया है, जिसमें संस्थाएं स्वतंत्र रूप से अपना काम नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने वोट चोरी के आरोपों को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस ने यह साबित किया है कि हरियाणा का चुनाव पार्टी ने जीता था। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से सीधे सवाल पूछे गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

ED और CBI को हथियार बनाने का आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि भारत के संस्थागत ढांचे पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि खुफिया एजेंसियों, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन एजेंसियों के पास बीजेपी के खिलाफ लगभग कोई मामला नहीं है, जबकि ज्यादातर राजनीतिक मामले सरकार का विरोध करने वालों पर दर्ज हैं। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अगर कोई व्यवसायी कांग्रेस का समर्थन करता है, तो उसे डराया-धमकाया जाता है। उनके अनुसार, बीजेपी संस्थानों का इस्तेमाल राजनीतिक शक्ति बढ़ाने के लिए कर रही है और सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच संसाधनों का अंतर साफ दिखाई देता है।

प्रतिरोध के लिए सिस्टम बनाने की बात

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस संस्थाओं पर कब्जे के खिलाफ प्रतिरोध का एक मजबूत सिस्टम तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला हो रहा है और इसका मुकाबला करने के लिए नए तरीके खोजने होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई सिर्फ बीजेपी से नहीं, बल्कि भारतीय संस्थागत ढांचे पर उनके कथित कब्जे के खिलाफ है।

INDIA गठबंधन और वैचारिक मतभेद

INDIA गठबंधन के भीतर राज्य और स्थानीय चुनावों में पार्टियों के एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन की सभी पार्टियां आरएसएस की मूल विचारधारा से सहमत नहीं हैं और इस मुद्दे पर वे एकजुट हैं। उन्होंने माना कि गठबंधन के भीतर रणनीतिक प्रतिस्पर्धा है और वह आगे भी जारी रहेगी। राहुल गांधी ने कहा कि संसद में INDIA गठबंधन एकजुट है और उन कानूनों का विरोध करेगा, जिनसे वह असहमत है। उन्होंने इसे सिर्फ चुनावी लड़ाई नहीं, बल्कि भारत के एक वैकल्पिक दृष्टिकोण के लिए संघर्ष बताया। उनके अनुसार, बीजेपी संविधान और राज्यों, भाषाओं व धर्मों के बीच समानता को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close