Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

झांसी में टीटीई की पत्नी की संदिग्ध मौत, मोबाइल विवाद के बाद जहर खाने का आरोप, मायके पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप

रिपोर्ट – अमित रावत

झांसी: झांसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे में तैनात एक टीटीई की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आरोप है कि पति से मोबाइल पर व्हाट्सएप चलाने को लेकर हुए विवाद के बाद महिला ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने दहेज में कार की मांग और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, एरच क्षेत्र के इस्किल गांव निवासी भूवनेंद्र पटेल झांसी रेल मंडल में टीटीई के पद पर तैनात हैं। उनकी शादी 24 फरवरी 2025 को जालौन जिले के घगुवा कलां गांव की रहने वाली 25 वर्षीय काजल पटेल से हुई थी। शादी के बाद दंपति झांसी के मिशन कंपाउंड मोहल्ले में रह रहे थे।

परिजनों के अनुसार, घटना वाले दिन काजल मोबाइल पर व्हाट्सएप चला रही थी, इसी बात को लेकर पति से विवाद हुआ। विवाद के बाद पति ड्यूटी पर चला गया। कुछ समय बाद काजल ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर ससुराल पक्ष उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतका के फूफा अरविंद कुमार ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया था, इसके बावजूद ससुराल वाले कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर काजल को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए यह भी सवाल उठाया कि काजल ने जहर खुद खाया या उसे जबरन खिलाया गया।

सीपरी बाजार थाना पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने और परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close