Main Slideमनोरंजन

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की हत्या पर रवीना टंडन ने जताई चिंता, सख्त प्रतिक्रिया

मुंबई: बांग्लादेशी हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या के मामले पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने गहरी चिंता जाहिर की है। इस घटना को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है। दीपू दास की हत्या उस समय सुर्खियों में आई, जब बांग्लादेश में उसे सरेआम फांसी पर लटकाकर मार डाला गया और बाद में उसके शव को सार्वजनिक रूप से जला दिया गया। इस वीभत्स घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश-विदेश में इसकी कड़ी निंदा हो रही है।

रवीना टंडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कुछ लोग अब भी इस तरह की हत्याओं को जायज ठहराने की कोशिश करेंगे। अपने पोस्ट के साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि बांग्लादेश में जिस हिंदू युवक के शव को जलाया गया, उसके खिलाफ ईश निंदा का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।

क्यों की गई दीपू दास की हत्या

जानकारी के अनुसार, दीपू दास की हत्या बांग्लादेश के मैमनसिंह इलाके में की गई। वह जिस फैक्ट्री में काम करता था, वहां से कुछ उन्मादी लोगों ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से पीटा। इसके बाद बीच सड़क पर उसके गले में रस्सी का फंदा डालकर उसे लटका दिया गया। वायरल वीडियो में आरोपी युवक के शव के साथ भी मारपीट करते नजर आए। इसके बाद शव में आग लगा दी गई। हमलावरों ने दीपू दास पर ईश निंदा का आरोप लगाया था।

हिंसा की आग में झुलसता बांग्लादेश

बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। स्टूडेंट लीडर उस्मान हादी की मौत के बाद हालात और ज्यादा बिगड़ गए। उस्मान हादी को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी थी और इलाज के दौरान 18 दिसंबर को सिंगापुर में उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद देश के कई इलाकों में हिंसा, तोड़फोड़ और तनाव की स्थिति बन गई। इसी हिंसक माहौल के बीच दीपू दास की हत्या की घटना सामने आई, जिसने हालात को और गंभीर बना दिया है। दीपू दास की हत्या और उस पर सामने आई प्रतिक्रियाएं बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close