पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की जबरदस्त पकड़, नेटफ्लिक्स टॉप 10 में छाईं रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर की धूम मची हुई है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। भारत के साथ-साथ इस फिल्म ने पाकिस्तान में भी हलचल पैदा कर दी है। हालांकि पाकिस्तान में धुरंधर पर बैन लगा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद वहां इस फिल्म को अब तक 20 लाख से ज्यादा बार अवैध रूप से डाउनलोड किया जा चुका है। इसी के साथ यह बीते 20 वर्षों में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पायरेटेड बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
इसी बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने पाकिस्तान में देखी जा रही टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इस सूची में चार भारतीय फिल्में शामिल हैं और खास बात यह है कि नंबर एक पायदान पर भी एक भारतीय फिल्म ने जगह बनाई है।
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखी जा रही रश्मिका मंदाना की फिल्म
रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ पाकिस्तान में ओटीटी पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रही है। तेलुगु और हिंदी समेत भारत में पांच भाषाओं में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन ओटीटी पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘द गर्लफ्रेंड’ इस वक्त पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है और नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है।
नेटफ्लिक्स की ऑफिशियल लिस्ट में नंबर एक
नेटफ्लिक्स की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ‘द गर्लफ्रेंड’ पाकिस्तान में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ दीक्षित शेट्टी और अनु इमैनुएल अहम भूमिकाओं में हैं। राहुल रविंद्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते 11.3 करोड़, दूसरे हफ्ते 6 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 27.75 करोड़ रुपये रहा।
फिल्म की कहानी
‘द गर्लफ्रेंड’ की कहानी भूमा नाम की एक कॉलेज छात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कंट्रोलिंग लड़के विक्रम के साथ रिश्ते में बंध जाती है। भूमा एक शर्मीली लड़की होती है, जो हर फैसले में अपने बॉयफ्रेंड पर निर्भर रहती है। धीरे-धीरे उसे इस घुटन भरे रिश्ते की सच्चाई समझ आने लगती है और वह अपनी आवाज पहचानते हुए इससे बाहर निकलने की कोशिश करती है। फिल्म रिश्तों के मनोवैज्ञानिक पहलुओं को भी गहराई से दिखाती है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भूमा का किरदार निभाया है, जबकि अनु इमैनुएल, दीक्षित शेट्टी, राहुल रविंद्रन, रोहिणी मोलेटी और राव रमेश भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।
रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना जल्द ही रोमांटिक ड्रामा सीक्वल ‘कॉकटेल 2’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर और कृति सनोन भी अहम भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ में भी दिखाई देंगी।







