Main Slideखेल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव कप्तान, अक्षर पटेल उपकप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। चयनकर्ताओं ने टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन रखा है। भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करेंगे और टीम इंडिया की नजरें घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर खिताब जीतने पर होंगी।

मेजबान रहते खिताब जीतने का ऐतिहासिक मौका
अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कोई भी मेजबान देश खिताब नहीं जीत सका है। यदि भारतीय टीम 2026 में ट्रॉफी अपने नाम करती है, तो वह इतिहास रच देगी। ऐसा करने वाली भारत पहली टीम होगी, जिसने मेजबानी करते हुए टी20 वर्ल्ड कप जीता हो। इसके लिए सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम को पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करना होगा।

अब तक के टी20 वर्ल्ड कप विजेता और मेजबान

टी20 वर्ल्ड कप 2007: भारत (मेजबान – दक्षिण अफ्रीका)
टी20 वर्ल्ड कप 2009: पाकिस्तान (मेजबान – इंग्लैंड)
टी20 वर्ल्ड कप 2010: इंग्लैंड (मेजबान – वेस्टइंडीज)
टी20 वर्ल्ड कप 2012: वेस्टइंडीज (मेजबान – श्रीलंका)
टी20 वर्ल्ड कप 2014: श्रीलंका (मेजबान – बांग्लादेश)
टी20 वर्ल्ड कप 2016: वेस्टइंडीज (मेजबान – भारत)
टी20 वर्ल्ड कप 2021: ऑस्ट्रेलिया (मेजबान – यूएई और ओमान)
टी20 वर्ल्ड कप 2022: इंग्लैंड (मेजबान – ऑस्ट्रेलिया)
टी20 वर्ल्ड कप 2024: भारत (मेजबान – यूएई और वेस्टइंडीज)
टी20 वर्ल्ड कप 2026: मेजबान – भारत और श्रीलंका

ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीमें शामिल हैं। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगी। इसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया, 15 फरवरी को पाकिस्तान और 18 फरवरी को नीदरलैंड्स से मुकाबला खेलेगी।

दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है टीम इंडिया

भारतीय टीम अब तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला खिताब जीता था। इसके बाद 2024 में रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अब 2026 में टीम इंडिया की नजरें तीसरी बार खिताब जीतने और नया इतिहास बनाने पर टिकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close