Main Slideमनोरंजन

मुंबई में सड़क हादसे का शिकार हुईं नोरा फतेही, सिर में चोट के बावजूद सनबर्न कॉन्सर्ट के लिए रवाना

एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही शनिवार को मुंबई में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। नोरा डीजे डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के लिए सनबर्न फेस्टिवल जा रही थीं, तभी उनकी कार एक हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में अभिनेत्री के सिर में चोट आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला ड्रंक एंड ड्राइव से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत एक शख्स ने अपनी गाड़ी से नोरा की कार को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद उनकी टीम उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची।

अस्पताल में हुआ सीटी स्कैन

दुर्घटना के बाद डॉक्टरों ने एहतियातन नोरा फतेही का सीटी स्कैन कराया, ताकि किसी भी अंदरूनी चोट की जांच की जा सके। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि अभिनेत्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, हालांकि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

चोट के बावजूद काम पर लौटने का फैसला

डॉक्टरों की सलाह के बावजूद नोरा फतेही ने अपने तय कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला किया। वह सनबर्न 2025 में डेविड गुएटा के शो में अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस देने के लिए रवाना हो गईं। बताया जा रहा है कि सिर में चोट के बावजूद उन्होंने शो कैंसिल नहीं किया।

डेविड गुएटा का मोनोलिथ शो

गौरतलब है कि मशहूर इंटरनेशनल डीजे डेविड गुएटा अपने लोकप्रिय ‘मोनोलिथ शो’ के साथ 20 दिसंबर को भारत लौट रहे हैं। आठ साल बाद उनकी भारत वापसी हो रही है, इससे पहले वह 2017 में भारत आए थे। ऐसे में इस कॉन्सर्ट को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, वहीं नोरा फतेही की परफॉर्मेंस ने इस इवेंट की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close