बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़, 50 हजार का इनामी लुटेरा आजाद ढेर, साथी फरार

बुलंदशहर में सोमवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी लुटेरे आजाद को पुलिस ने मार गिराया। यह एनकाउंटर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस को बुलंदशहर में हुई लूट की घटना में आजाद की तलाश थी। वह मेरठ का रहने वाला था। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
पुलिस के अनुसार, देर रात कोतवाली देहात पुलिस टीम स्याना रोड स्थित जसनावली के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने तुरंत अन्य थानों को आरटी सेट के जरिए सूचना दी और बदमाशों का पीछा किया। सेल्टन बंबा रोड पर पहुंचने पर थाना गुलावठी की पुलिस फोर्स भी मौके पर आ गई।
पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर बदमाशों ने खुद को घिरता देख दोबारा फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ।
घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया। मृत बदमाश की पहचान आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर (35 वर्ष), पुत्र मुन्नेखान उर्फ घसीटा, निवासी उमर गार्डन कॉलोनी, थाना श्यामनगर, लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई है। वह 50 हजार रुपये का इनामी और लूट के कई मामलों में वांछित था। घटनास्थल से एक अवैध पिस्टल, जिंदा और खोखा कारतूस तथा एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है।







