Main Slideखेल

BCCI ने ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह घोषणा शनिवार को मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने की। इस दौरान BCCI सचिव देवजीत सैकिया भी मौजूद रहे।

टीम चयन में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले हैं। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को इनाम के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। ईशान किशन ने SMAT में झारखंड को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और अब उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है।

BCCI की स्क्वाड अनाउंसमेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस तय समय से देरी से शुरू हुई। खराब मौसम के चलते कप्तान सूर्यकुमार यादव की फ्लाइट में देरी हुई, जिसके कारण कार्यक्रम को कुछ समय के लिए टालना पड़ा। ICC क्रिकेट इवेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई है, जिसमें अनुभव और युवा खिलाड़ियों का संतुलन नजर आ रहा है। चयनकर्ताओं ने घरेलू प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को मौका देकर साफ संकेत दिया है कि फॉर्म को प्राथमिकता दी जा रही है।

ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर)।

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भी BCCI ने इसी टीम को चुना है। सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे और अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। चयन को लेकर क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच चर्चा तेज हो गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close