हरदोई में शाहाबाद कोतवाली के सामने युवती का रील वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट – मनोज तिवारी
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की शाहाबाद कोतवाली इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर चर्चा में है। दरअसल, एक युवती ने शाहाबाद कोतवाली के गेट के सामने रील बनाई और इसके बाद चलती स्कॉर्पियो गाड़ी के बोनट पर बैठकर वीडियो शूट किया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस हरकत को खतरनाक और नियमों के खिलाफ बताते हुए पुलिस व यातायात विभाग से कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवती ने कोतवाली के बाहर भोजपुरी गाने “देहलू तू हमके फंसा, 100 नम्बर बुलाके” पर रील बनाई। इसके बाद वह एक सड़क पर चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाते हुए नजर आती है।
करीब 45 सेकंड के वायरल वीडियो में युवती पहले शाहाबाद कोतवाली के गेट के बाहर दिखाई देती है और फिर चलती कार के बोनट पर बैठी नजर आती है। वीडियो के एक हिस्से में वह किसी बाग में राइफल नुमा वस्तु पकड़े हुए भी दिख रही है। हालांकि, युवती की पहचान और वह कहां की रहने वाली है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
यह वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद यूजर्स ने इसे कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।







