Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा, नदिया में 3200 करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। उनका यह दौरा खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान वे नदिया जिले के राणाघाट में करीब 3200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के 66.7 किलोमीटर लंबे बरजागुली–कृष्णनगर खंड के चार लेन निर्माण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के ही 17.6 किलोमीटर लंबे बारासात–बरजागुली खंड को चार लेन में विकसित करने की परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। ये दोनों परियोजनाएं कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच एक महत्वपूर्ण सड़क संपर्क को और मजबूत करेंगी।

इन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के पूरा होने से यात्रा का समय लगभग दो घंटे तक कम होने की उम्मीद है। इससे न केवल यातायात अधिक तेज और सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही पर्यटन विकास को गति मिलने से स्थानीय रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री मोदी के नदिया दौरे को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। ताहेरपुर में जनसभा स्थल के आसपास हजारों लोग जुटे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान SIR के मुद्दे पर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साध सकते हैं। जनसभा में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी शामिल हुए हैं। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत में विश्वास रखते हैं, इसी कारण वे उनका भाषण सुनने के लिए यहां पहुंचे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close