Main Slideराष्ट्रीय

असम में हाथियों से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, 8 की मौत, इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतरे

होजाई (असम): असम के होजाई जिले में शुक्रवार देर रात बड़ा रेल हादसा हो गया। सायरंग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई, जिससे आठ हाथियों की मौत हो गई जबकि एक हाथी घायल हो गया। हादसे में ट्रेन का इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के अनुसार, इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा रात करीब 2 बजकर 17 मिनट पर होजाई जिले के चांगजुराई क्षेत्र में हुआ। ट्रेन जमुनामुख–कामपुर खंड से गुजर रही थी, तभी पटरियों पर अचानक हाथियों का झुंड आ गया। लोको पायलट ने हाथियों को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन इसके बावजूद टक्कर हो गई और ट्रेन पटरी से उतर गई।

नगांव के संभागीय वन अधिकारी सुहाश कदम के अनुसार, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और घायल हाथी का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह इलाका हाथियों के लिए चिह्नित कॉरिडोर नहीं है, फिर भी इस मार्ग पर अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही देखी जाती है। हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हुआ है। प्रभावित खंड से गुजरने वाली ट्रेनों को अप लाइन से निकाला जा रहा है और ट्रैक बहाली का काम जारी है। पटरियों पर हाथियों के शव और मलबा होने के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के कई हिस्सों के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, प्रभावित कोचों के यात्रियों को ट्रेन के अन्य कोचों में खाली बर्थ पर अस्थायी रूप से ठहराया गया। ट्रेन के गुवाहाटी पहुंचने के बाद अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, जिसके बाद राजधानी एक्सप्रेस अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू करेगी। गौरतलब है कि सायरंग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सायरंग (आइजोल के पास) को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ती है। इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर वन्यजीवों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close