रोमांचक फाइनल में डेंटन्स लिंक लीगल ने जीती SILF टर्फ क्रिकेट लीग

नई दिल्ली। डेंटन्स लिंक लीगल ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 17वीं SILF टर्फ क्रिकेट लीग टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में लाल एंड सेठी को 34 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेंटन्स लिंक लीगल ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 173 रन बनाए। मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों ने टीम की पारी को मजबूती प्रदान की। रघु ने 26 गेंदों में तेज़ 37 रन बनाकर टॉप स्कोर किया, जबकि कप्तान कार्तिकेय सिंह ने 18 गेंदों में 28 रन बनाकर पारी को गति दी। अक्षय लाल ने 21 गेंदों में संयमित 28 रन बनाते हुए पारी को संभाला। अंत में शाश्वत सिन्हा ने मात्र 10 गेंदों में 21 रन बनाकर 210 के स्ट्राइक रेट से तेज़ रन जोड़े। इसके अलावा टीम को 15 अतिरिक्त रन भी मिले, जिससे डेंटन्स लिंक लीगल एक मज़बूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। लाल एंड सेठी की ओर से विनय सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 31 रन देकर 3 विकेट झटके। मनीष और महेंद्र सिंह रावत ने भी अहम विकेट लेकर विपक्षी टीम को बांधे करने रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लाल एंड सेठी की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर सिर्फ 139 रन ही बना सकी। डेंटन्स लिंक लीगल के कप्तान कार्तिकेय सिंह ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। शाश्वत सिन्हा ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 17 रन देकर 2 विकेट लिए। मयंक बंसल और वरुण अग्रवाल की कसी हुई गेंदबाज़ी ने अंत तक लाल एंड सेठी की वापसी की उम्मीदों को खत्म कर दिया। इस तरह गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए डेंटन्स लिंक लीगल ने फाइनल मुकाबला 34 रनों से जीतकर अपने दबदबे का परिचय दिया।
अक्षय लाल बने ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’
टूर्नामेंट में व्यक्तिगत स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।अक्षय लाल को उनके बेहतरीन ऑलराउंड योगदान के लिए ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। उन्होंने 7 पारियों में 215 रन बनाए, साथ ही 8 विकेट लिए और 5 शानदार कैच पकड़कर खेल के हर विभाग में अपनी बेशकीमती उपयोगिता साबित की।वहीं, कप्तान कार्तिकेय सिंह को ‘बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार मिला। उन्होंने 7 पारियों में कुल 279 रन बनाकर पूरे टूर्नामेंट में शीर्ष और मिडिल आर्डर में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।









