पंजाब सरकार ब्रिक्स देशों में निवेश बढ़ाने पर जोर देगी, उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात

चंडीगढ़। पंजाब सरकार अब ब्रिक्स देशों के साथ निवेश और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चंडीगढ़ चैप्टर के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा से मुलाकात कर संभावित निवेश अवसरों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य ब्रिक्स समूह के सदस्य देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात के साथ व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करना रहा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिक्स चंडीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक दीपक शुक्ला ने किया। इस अवसर पर राघव शुक्ला भी उपस्थित रहे। बैठक में पंजाब को एक उभरते हुए वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया गया और कृषि, प्रौद्योगिकी तथा विनिर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की संभावनाओं पर विशेष जोर दिया गया।
चर्चा के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि ब्रिक्स देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी से न केवल पंजाब में निवेश को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार सृजन, तकनीकी हस्तांतरण और निर्यात के नए अवसर भी खुलेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में निवेश के लिए अनुकूल नीतिगत वातावरण और उपलब्ध अवसरों की जानकारी भी साझा की।
उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार वैश्विक साझेदारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि निवेश और व्यापार सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर संवाद आवश्यक है और जल्द ही ब्रिक्स के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।







