सूरत में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर, आसपास की फैक्ट्रियां खाली

सूरत (गुजरात): गुजरात के सूरत जिले के मखिगा गांव स्थित श्री बालाजी केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे फैक्ट्री परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। केमिकल से भरी फैक्ट्री होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और ऊंची लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। रसायनों की मौजूदगी के कारण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। दमकल विभाग के अनुसार आग पूरी तरह बुझाने में समय लग सकता है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एहतियात के तौर पर पास की सभी फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर तैनात हैं और फैक्ट्री के आसपास का इलाका सील कर दिया गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद घटना की जांच की जाएगी।
चश्मदीदों और स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने फैक्ट्री से अचानक धुआं उठता देखा और कुछ ही देर में जोरदार धमाकों के साथ आग की तेज लपटें नजर आने लगीं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।







