Main Slideप्रदेश

शहीदी सभा को लेकर फतेहगढ़ साहिब में कड़े इंतजाम, संगत की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता: CM भगवंत मान

फतेहगढ़ साहिब की पावन धरती पर आयोजित होने वाली शहीदी सभा के अवसर पर छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी की महान कुर्बानी को नमन करने के लिए देश-विदेश से आने वाली लाखों संगत के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज इन व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य, आवागमन, सफाई, सुरक्षा और अन्य सभी जरूरी सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने बताया कि संगत की भारी संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया है। शहीदी सभा के दौरान 20 आम आदमी क्लीनिक और 5 डिस्पेंसरी स्थापित की जाएंगी, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी। इन केंद्रों में दवाइयों और आवश्यक चिकित्सा संसाधनों की पूरी व्यवस्था की गई है।

छोटे साहिबजादों की कुर्बानी को बताया मानव इतिहास की अनूठी मिसाल

दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म और मानवीय अधिकारों की रक्षा के लिए दी गई यह कुर्बानी मानव इतिहास में अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि सिख इतिहास में इसे ‘छोटी जिंदगियों का बड़ा साका’ कहा जाता है, जिसकी पीड़ा आज भी पूरे सिख जगत द्वारा गहराई से महसूस की जाती है।

मुफ्त यात्रा और ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम

सीएम मान ने बताया कि संगत के आवागमन को सुगम बनाने के लिए ‘इंटर सिटी शटल बस सेवा’ शुरू की जा रही है। शहीदी सभा के दौरान 200 शटल बसें और 100 ई-रिक्शा तैनात किए जाएंगे, जो पार्किंग स्थलों से गुरुद्वारा साहिब और अन्य प्रमुख स्थानों तक संगत को पहुंचाएंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गूगल की सेवाएं भी ली जा रही हैं, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक की वास्तविक स्थिति का पता लगाकर तुरंत वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा सके। वाहनों के लिए 5 बड़ी और 16 छोटी पार्किंग बनाई गई हैं।

सुरक्षा के लिए 3300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

मुख्यमंत्री ने बताया कि संगत की सुरक्षा के लिए 3300 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे। एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0176-3232838 जारी किया गया है। शहर में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जाएगी। मोबाइल नेटवर्क सुचारू रखने के लिए अस्थायी टावर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा 60 एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात रहेंगी।

सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान

सीएम मान ने कहा कि शहीदी सभा के दौरान शहर की सफाई सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए विभिन्न जिलों से मशीनरी मंगवाई गई है और स्वयंसेवकों की टीमें दिन-रात शिफ्टों में काम करेंगी, ताकि शहर की पवित्रता बनी रहे।

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

मुख्यमंत्री ने बताया कि शहीदी सभा के दौरान एक विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने अनधिकृत रक्तदान शिविर लगाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार किसी को भी नियमों के खिलाफ शिविर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

SGPC को पूरा सहयोग

सीएम मान ने कहा कि संगत की सेवा करना सरकार का सबसे बड़ा कर्तव्य है और इस कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। यदि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी संगत की सुविधा के लिए कोई मांग करती है तो सरकार पूरा सहयोग देगी।

पवित्र शहरों का दर्जा

मुख्यमंत्री ने अमृतसर की वॉल्ड सिटी, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर घोषित किए जाने के नोटिफिकेशन का जिक्र करते हुए कहा कि इससे दुनियाभर में बसे सिखों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर निशाना साधते हुए सीएम मान ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जहां पंजाब का AQI 70 से 110 के बीच है, वहीं दिल्ली का AQI 500 तक पहुंच चुका है। उन्होंने दावा किया कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में भारी कमी आई है, जिसे केंद्र सरकार ने भी संसद में स्वीकार किया है।

मनरेगा नाम बदलने पर तंज

मनरेगा योजना का नाम बदले जाने पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नाम बदलने से व्यवस्था नहीं बदलती। व्यवस्था बदलने के लिए सरकारों को जनहित में फैसले लेने होते हैं, न कि सिर्फ नाम बदलने होते हैं। इस मौके पर मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा और विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला भी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close