Main Slideखेल

अंडर-19 एशिया कप: अभिज्ञान कुंडू का ऐतिहासिक दोहरा शतक, भारत ने मलेशिया के खिलाफ बनाए 408 रन

दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने इतिहास रच दिया है। दुबई के द सेवेंस स्टेडियम में मलेशिया के खिलाफ खेले गए मैच में कुंडू ने शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए अंडर-19 एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे 17 वर्षीय अभिज्ञान कुंडू ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया। उन्होंने मात्र 80 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को और तेज किया और 121 गेंदों में 200 रन पूरे कर लिए।

कुंडू ने 125 गेंदों पर नाबाद 209 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 9 छक्के लगाए। वह अंडर-19 एशिया कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी के नाम था, जिन्होंने यूएई के खिलाफ 171 रन बनाए थे।

अभिज्ञान कुंडू की ऐतिहासिक पारी की बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 408 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 90 रन की अहम पारी खेली, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 26 गेंदों में 50 रन बनाए। मलेशिया की ओर से मुहम्मद अकरम ने 89 रन देकर 5 विकेट झटके।

हालांकि, अभिज्ञान कुंडू का यह दोहरा शतक यूथ वनडे रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा। मलेशिया आईसीसी का फुल मेंबर नहीं है, जिस कारण इस मुकाबले को आधिकारिक अंडर-19 इंटरनेशनल का दर्जा प्राप्त नहीं है। इससे पहले भी मलेशिया के खिलाफ पाकिस्तान के समीर मिन्हास द्वारा बनाए गए 177 रन और 2012 एशिया कप में कतर के खिलाफ बांग्लादेश के सौम्य सरकार का दोहरा शतक यूथ वनडे रिकॉर्ड में शामिल नहीं किए गए थे।

अभिज्ञान कुंडू ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए यूथ वनडे मुकाबलों में दो अर्धशतक लगाए थे, हालांकि अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था। एशिया कप में वह विकेटकीपर के रूप में खेल रहे हैं। भारत के लिए अंडर-19 वनडे में अब तक वह 10 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 65 की औसत और 106 की स्ट्राइक रेट से 391 रन बना चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close