Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मथुरा में भीषण सड़क हादसा, कोहरे में यमुना एक्सप्रेसवे पर 9 वाहन टकराए, 4 की जलकर मौत

मथुरा में घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 के पास सात बसें और दो कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच बसों और दो कारों में आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं।

जिला अधिकारी सीपी सिंह ने चार लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। आग की चपेट में आने से कई बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।

डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मौके पर डीएम, एसएसपी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एक चश्मदीद ने बताया कि हादसे के बाद करीब 20 एंबुलेंस के जरिए लगभग 150 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि बसों में आग लगने से कुछ और यात्रियों की जान जा सकती है, हालांकि फिलहाल आधिकारिक तौर पर चार मौतों की ही पुष्टि हुई है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के साथ-साथ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम कर रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close