शील्ड डिफेंस एकेडमी के तीन शील्डियन IMA से लेफ्टिनेंट बने, भारतीय सेना में कमीशन होकर रचा इतिहास

आज का दिन शील्ड डिफेंस एकेडमी के लिए वास्तव में ऐतिहासिक, गौरवपूर्ण और अविस्मरणीय है। दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से शील्ड डिफेंस एकेडमी के तीन प्राउड शील्डियंस भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में कमीशन होकर लेफ्टिनेंट बने।

लेफ्टिनेंट अभय प्रताप सिंह (TES, AIR-28), लेफ्टिनेंट यश शुक्ला (CDS, AIR-55) तथा लेफ्टिनेंट आयुष कुमार पांडेय (CDS, AIR-111) अंतिम पग पार करते ही भारतीय सेना के गौरवशाली परिवार के अभिन्न अंग बन गए।

इस भव्य पासिंग आउट परेड की सलामी भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जी ने ली। इस ऐतिहासिक अवसर पर शील्ड डिफेंस एकेडमी के संस्थापक निदेशक श्री शिवम् शुक्ला सर, श्रीमती मधुलिका मिश्रा शुक्ला एवं सुश्री पलक मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।

शिवम् सर ने सभी नव-नियुक्त शील्डियन अधिकारियों तथा उनके माता-पिता एवं परिजनों को हार्दिक बधाई देते हुए अपनी अपार प्रसन्नता और गर्व व्यक्त किया। शील्ड डिफेंस एकेडमी परिवार को इन स्वर्णिम उपलब्धियों पर गर्व है।







