Main Slideराजनीति

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लंदन रवाना हुए, जहां से वे आगे जर्मनी जाएंगे

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार तड़के लंदन के लिए रवाना हो गए। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से सुबह करीब 3 बजकर 20 मिनट पर ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट संख्या BA 142 से उड़ान भरी। लंदन के बाद उनका जर्मनी जाने का भी कार्यक्रम है।

संसद का शीतकालीन सत्र अब अपने अंतिम चरण में है। 1 दिसंबर से शुरू हुआ यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कुल 15 बैठकें निर्धारित हैं। सोमवार से दोनों सदनों की कार्यवाही फिर शुरू होगी और इस दौरान लंबित विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है।

अब तक शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहा है। वंदे मातरम् से जुड़ी बहस, विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची संशोधन और चुनाव सुधारों को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली है।

इस बीच कांग्रेस ने रविवार को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली का आयोजन किया। पार्टी ने मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन में कथित वोट चोरी और अनियमितताओं के खिलाफ अपना अभियान तेज किया। यह रैली संसद में सरकार और विपक्ष के बीच चुनावी निष्पक्षता को लेकर चल रही बहस के बीच हुई, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए।

रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों के दौरान वोट चोरी की जाती है और इसके लिए पैसे बांटे जाते हैं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून में बदलाव कर निर्वाचन आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की संभावनाओं को सीमित कर दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close