Main Slideप्रदेशराजनीति

सीएम भगवंत मान का राहुल गांधी और नवजोत सिद्धू पर तंज, कहा– पहले काम करके दिखाएं, फिर पद मांगें

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों नेता शीर्ष पदों की इच्छा तो रखते हैं, लेकिन जनता उनसे पहले काम करके दिखाने की उम्मीद करती है।

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि जब नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में कांग्रेस सरकार के दौरान मंत्री थे, तब यदि उन्होंने अपने विभागों की जिम्मेदारी सही ढंग से निभाई होती, तो जनता के लिए कुछ ठोस काम कर सकते थे। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी और नवजोत सिद्धू की समस्या एक जैसी है।

भगवंत मान ने कहा, “राहुल गांधी कहते हैं कि मुझे प्रधानमंत्री बना दो, मैं देश के लिए कुछ करूंगा। लेकिन लोग उनसे कहते हैं कि पहले कुछ करके दिखाइए, फिर प्रधानमंत्री बनाएंगे।” इसी तरह नवजोत सिद्धू को लेकर उन्होंने कहा, “सिद्धू कहते हैं कि मुझे मुख्यमंत्री बना दो, मैं पंजाब के लिए कुछ करूंगा। लेकिन जनता उनसे पहले पंजाब के लिए कुछ करने को कहती है, उसके बाद ही मुख्यमंत्री बनाने की बात आती है।”

नवजोत कौर सिद्धू के बयान से बढ़ी सियासी हलचल

गौरतलब है कि हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने बयान दिया था कि यदि कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करती है, तो वे सक्रिय राजनीति में वापसी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पति के पास किसी भी पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन वे पंजाब को “स्वर्णिम राज्य” में बदल सकते हैं।

500 करोड़ वाले बयान पर पहले ही हो चुका है विवाद

मुख्यमंत्री पद को लेकर नवजोत सिद्धू के कथित “500 करोड़ रुपये” वाले बयान से पहले भी विवाद खड़ा हो चुका है। इसके बाद कांग्रेस की पंजाब इकाई ने उन्हें निलंबित कर दिया था। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू पिछले कई महीनों से पार्टी की गतिविधियों से दूरी बनाए हुए हैं और उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी प्रचार नहीं किया था।

नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी द्वारा किए गए ईमानदारी के दावों पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वे किसी को ईमानदारी का प्रमाण पत्र देने वाले व्यक्ति नहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं है, जो सिद्धू दंपति के भ्रष्टाचार को साबित करता हो। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई प्रमाण होता, तो वे अब तक उसे सार्वजनिक कर चुके होते।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close