बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का दबदबा, कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ रही फीकी

डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब 300 करोड़ रुपये के क्लब के बेहद करीब पहुंच चुकी है। दूसरी ओर, बीते शुक्रवार रिलीज हुई कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं दिखा पाई है। शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने सिर्फ 4.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे मेकर्स निराश नजर आ रहे हैं।
धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन
5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म भले ही लंबी हो, लेकिन दर्शकों को बांधे रखने में पूरी तरह सफल रही है। फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये की कमाई की, दूसरे दिन 32 करोड़ और तीसरे दिन 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 207 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
शनिवार को ‘धुरंधर’ ने 53 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन करीब 292 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस साल की सबसे सुपरहिट फिल्मों की सूची में शामिल हो चुकी यह फिल्म अब 300 करोड़ क्लब से बस कुछ कदम दूर है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को फिल्म की कमाई और तेज हो सकती है।
फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन के दमदार किरदारों को भी खूब सराहा जा रहा है। इंडस्ट्री के कई सितारे भी फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।
धुरंधर के सामने फीकी पड़ी ‘किस किसको प्यार करूं 2’
कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने दर्शकों को हंसाने की कोशिश जरूर की है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर सीमित रहा है। फिल्म ने पहले दिन 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे दिन 2.5 करोड़ रुपये जुटाए। दो दिनों में कुल कलेक्शन 4.37 करोड़ रुपये रहा।
अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद फिल्म ‘धुरंधर’ की मजबूत पकड़ के सामने टिक नहीं पाई है। हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड के बाकी दिनों में फिल्म की कमाई में सुधार हो सकता है। अब देखना होगा कि रविवार को कपिल शर्मा की कॉमेडी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाती है या नहीं।







