Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

ब्राउन यूनिवर्सिटी में फायरिंग: कम से कम दो की मौत, कई घायल, संदिग्ध शूटर की तलाश जारी

अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के कैंपस में फाइनल परीक्षाओं के दौरान एक शूटर ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले के बाद विश्वविद्यालय का माहौल खून से लाल जैसा हो गया। गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुटी है, जबकि पूरा कैंपस दहशत और अफरातफरी का शिकार है।

ब्राउन यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष क्रिस्टीना पैक्सन ने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए 10 लोग छात्र हैं। यह घटना शनिवार दोपहर को हुई। गोलीबारी के तुरंत बाद अधिकारियों ने पूरे कैंपस और आसपास के अमीर इलाकों के ऐतिहासिक ईंटों वाले घरों में तलाशी ऑपरेशन चलाया और कई घंटों तक जांच की।

प्रोविडेंस पुलिस उप प्रमुख टिमोथी ओ’हारा ने बताया कि संदिग्ध एक पुरुष था, जिसने काले कपड़े और मास्क पहना हुआ था। वह इंजीनियरिंग इमारत से निकलते हुए आखिरी बार देखा गया, लेकिन उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिखा। कुछ गवाहों का कहना है कि संदिग्ध लगभग 30 वर्ष का हो सकता है। जांचकर्ता यह समझने की कोशिश में हैं कि शूटर पहली मंजिल की कक्षा में कैसे घुसा।

प्रोविडेंस के मेयर ने कहा कि इमारत के बाहरी दरवाजे खुला था, लेकिन फाइनल परीक्षा चल रही होने के कारण कक्षाओं में प्रवेश के लिए बैज एक्सेस की जरूरत थी। पुलिस का मानना है कि हमलावर ने हैंडगन का इस्तेमाल किया। मेयर ने यह भी कहा कि “शेल्टर-इन-प्लेस” आदेश जारी है और कैंपस के पास निवास करने वाले लोगों को आदेश हटने तक घर न लौटने की सलाह दी गई है। आमतौर पर वीकेंड पर व्यस्त रहने वाली सड़कें असामान्य रूप से शांत थीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close