Main Slideमनोरंजन

बिग बॉस 19 खत्म: चौथे स्थान पर रहीं तान्या मित्तल की पहली पब्लिक अपीयरेंस चर्चा में

‘बिग बॉस 19’ के समापन के दो दिन बाद चौथे स्थान पर बाहर हुई आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर तान्या मित्तल मंगलवार, 9 दिसंबर 2025 को पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आईं। 7 दिसंबर को जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर फिनाले प्रसारित होने के बाद यह उनकी पहली आउटिंग थी। बाहर आते ही तान्या ने फैंस और मीडिया से खुलकर बातचीत की, लेकिन उनकी ओवरड्रामैटिक शैली ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कभी ड्राइवर पर नाराज़गी, कभी मीडिया फोटोग्राफर्स को डांटना, कभी बाउंसर्स से बातें करना और बार-बार अपनी चांदी की बोतल से पानी पीना यह सब उन्हें लगातार सुर्खियों में रखता रहा।

बिग बॉस की यादों पर तान्या की भावुक प्रतिक्रिया

मीडिया से बात करते हुए तान्या ने बताया कि घर से निकलने के बाद उन्होंने अभी तक किसी भी पूर्व सदस्य से संपर्क नहीं किया है। उन्होंने कहा कि शो में लगभग हर व्यक्ति ने उन पर कभी न कभी ऊंची आवाज़ में बात की, जो उन्हें सबसे ज़्यादा चोट पहुंचा गई। तान्या के शब्दों में, “घर की यादें मेरा दिल भारी कर देती हैं। ऐसा कोई नहीं था जिसने मुझ पर कभी आवाज़ न उठाई हो। मैंने सभी से कहा था कि आप मेरे बारे में कुछ भी बोलें, मुझे फर्क नहीं पड़ता, बस मुझ पर चिल्लाएं मत लेकिन फिर भी ऐसा होता रहा।

ग्वालियर लौटने की तैयारी और मानसिक दबाव

तान्या ने माना कि घर का तनाव अभी भी उन पर हावी है और वे धीरे-धीरे अपनी सामान्य बोलने की शैली वापस लाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में लोग प्यार से बात करते हैं, इसलिए उन्हें अपनी आवाज को फिर से सामान्य करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 2–3 दिनों से वे ठीक से सो नहीं पा रही हैं क्योंकि हर समय यह डर रहता है कि कहीं कोई फिर से उन पर चिल्लाने न लग जाए।

तान्या के सोशल मीडिया वीडियो भी बने चर्चा का विषय

हालिया वायरल वीडियो में तान्या ने कहा कि उनके साथ मौजूद बाउंसर्स कई सालों से उनके साथ हैं और उन्हें ‘बाउंसर’ न कहा जाए वे उनके लिए परिवार जैसे हैं। एक अन्य वीडियो में वे ड्राइवर के साथ जाने से इनकार करती दिखीं क्योंकि वह गाड़ी तेज चलाता है। ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी इस बार गौरव खन्ना ने अपने नाम की। उन्हें 50 लाख रुपये की प्राइज मनी और सीजन की प्रतिष्ठित ट्रॉफी मिली। पहली रनर-अप फरहाना भट्ट रहीं, जबकि प्रणित मोरे तीसरे स्थान पर रहे। तान्या की भावुक प्रतिक्रियाएं इस बात को दर्शाती हैं कि ‘बिग बॉस’ का सफर जितना चमकदार दिखता है, उतना ही मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण भी साबित हो सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close