पंजाब के 3100 गांवों में बन रहे स्पोर्ट्स स्टेडियम, 1100 करोड़ की परियोजना से बदलेगा ग्रामीण खेल ढांचा

पंजाब सरकार ने राज्य को खुशहाल, रंगीन और सेहतमंद बनाने के अपने वादे को आगे बढ़ाते हुए खेल क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 1100 करोड़ रुपये की लागत से 3100 गांवों में स्पोर्ट्स स्टेडियम और ग्राउंड विकसित करने का कार्य तेज कर दिया है। सरकार का विश्वास है कि यह पहल ग्रामीण स्तर पर खेलों में एक नई क्रांति लाएगी।
राज्यभर में खेल ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार नए स्टेडियमों का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है। इसी के तहत भोआ विधानसभा क्षेत्र के पांच गांव बकरनौर, पक्खो चक, रतनगढ़, धोवरा और चश्मा में स्पोर्ट्स स्टेडियमों के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। जल्द ही ये सुविधाएं स्थानीय युवाओं और खिलाड़ियों के लिए खोल दी जाएंगी।
भोआ हलके को इस बड़े प्रोजेक्ट के अंतर्गत 30 स्टेडियम आवंटित किए गए हैं। प्रत्येक स्टेडियम पर लगभग 30 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इन विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभार जताया और उम्मीद जताई कि इससे युवा पीढ़ी को खेलों में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।







