पंजाब के 674 परिवारों को नए घर बनाने की मंजूरी, कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर ने वितरित किए लेटर

चंडीगढ़। पंजाब सरकार आम लोगों की जीवन स्थितियों को सुधारने के लिए लगातार पहल कर रही है। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी विधानसभा क्षेत्र में 674 योग्य परिवारों को नए घर बनाने के लिए मंजूरी पत्र वितरित किए। यह कदम उन परिवारों के लिए उम्मीद की नई किरण है, जो लंबे समय से पक्के घर का सपना देख रहे थे।
मंत्री भुल्लर ने अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लाभार्थी परिवारों को बिना किसी देरी या बाधा के स्कीम का पूरा लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल लोगों की भलाई और उनकी जरूरतों को प्राथमिकता देने का प्रमाण है।
674 लाभार्थी परिवारों में नगर परिषद पट्टी के 237 परिवार और पट्टी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 437 परिवार शामिल हैं। मंत्री भुल्लर ने कहा कि शहरी इलाकों में लाभार्थियों को घर निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि ग्रामीण इलाकों के परिवारों को MNREGA योजना के तहत घर बनाने के लिए 1.2 लाख रुपये, मजदूरी के लिए 31,000 रुपये, और बाथरूम निर्माण के लिए 12,000 रुपये दिए जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में पट्टी क्षेत्र में आई बाढ़ से फसलें और घर प्रभावित हुए थे। प्रभावित किसानों को उनकी खराब फसलों के लिए पहले ही मुआवजा जारी किया जा चुका है। मंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी प्रभावित और योग्य परिवारों को समय पर सहायता प्रदान करना है, ताकि वे सुरक्षित और स्थायी आवास में रह सकें।







