उत्तर प्रदेश

बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक: 5 वर्षीय बच्चे को बनाया निवाला, तीन महीनों में सातवां मामला

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंड शुरू होने के बावजूद भेड़िए के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा घटना कैसरगंज तहसील के गोडहिया नंबर-3 गांव की है, जहां शुक्रवार (28 नवंबर) की शाम घर के बाहर खेल रहे 5 वर्षीय स्टार पर भेड़िए ने अचानक हमला कर दिया।

बच्चे को उठाकर ले गया भेड़िया, ग्रामीणों ने छुड़ाया

ग्रामीणों के अनुसार, भेड़िया दबे पांव आया और पल भर में बच्चे को उठाकर पास के गन्ने के खेत की ओर भाग गया। परिवार के लोगों और गांववालों ने शोर मचाते हुए लाठी-डंडों के साथ पीछे दौड़कर बच्चे को किसी तरह छुड़ाया, लेकिन तब तक भेड़िए ने मासूम के दोनों हाथ बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिए थे।

गंभीर रूप से घायल बच्चे को पहले बहराइच जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाज़ुक होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में फखरपुर के पास ही बच्चे की मौत हो गई। मृतक स्टार तीन भाई-बहनों में बीच का था। पिता रोशन कुमार मज़दूरी का काम करते हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

ग्रामीणों की दहशत बढ़ी

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में दो भेड़िए घूमते देखे गए हैं और दोनों ने अचानक हमला किया। ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने बताया कि महिलाएं पास ही मौजूद थीं, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि भेड़िए इतने नज़दीक आ चुके हैं। प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि भेड़िए की तलाश और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

तीन महीनों में सात बच्चों की मौत

गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में इसी क्षेत्र में सात बच्चों की जान भेड़िया ले चुका है। कुछ समय पहले लगातार हमलों के बाद भेड़िए को पकड़ने के लिए ‘शूट एट साइट’ के आदेश भी जारी किए गए थे। इसके बावजूद हमला करने की घटनाएँ फिर शुरू हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत और गुस्सा दोनों है। वन विभाग की कई टीमें इस खतरनाक भेड़िए की तलाश में जुटी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close