इमरान खान की बहन की पाकिस्तान सरकार को चेतावनी- मेरे भाई को कुछ हुआ तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर पिछले कई सप्ताह से राजनीतिक हलचल और अटकलें तेज हैं। इस बीच, उनकी बहन नौरीन नियाज़ी ने एक इंटरव्यू में सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाई की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।
नौरीन ने बताया कि परिवार को पिछले चार–पांच सप्ताह से इमरान खान से न तो बात करने दी गई है और न ही मुलाकात की अनुमति मिली है। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक संपर्क न होने से परिवार की बेचैनी बढ़ गई है। उन्होंने आरोप लगाया, “इमरान खान की जान पहले भी लेने की कोशिश की जा चुकी है। सरकार को साफ चेतावनी है कि उनके साथ किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचाने की कोशिश की भी गई, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।”
आइसोलेशन में रखा जा रहा है, यह जेल नियमों के खिलाफ
नौरीन ने कहा कि इमरान खान को लंबे समय तक अकेले आइसोलेशन में रखा जा रहा है, जो जेल मैन्युअल का उल्लंघन है। उन्होंने कहा, “जेल नियमों के मुताबिक किसी कैदी को चार दिन से अधिक आइसोलेट नहीं किया जा सकता। लेकिन मेरे भाई को कई सप्ताह तक अलग-थलग रखा जाता है। यह हमें परेशान करने का प्रयास है। सरकार लगातार ज्यादती कर रही है और उससे विश्वास उठ चुका है।”
दुनिया भर के पाकिस्तानी इमरान के साथ
नौरीन ने कहा कि इमरान खान को पाकिस्तान सहित दुनिया भर में बसे पाकिस्तानी समुदाय का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इमरान के खिलाफ किसी तरह की नई कार्रवाई की, तो “हुकूमत करने का उनका पूरा शौक खत्म हो जाएगा।”
किन मामलों में जेल में हैं इमरान खान
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। उन्हें तोशाखाना मामले में दोषी ठहराया गया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, इमरान खान ने अपनी पत्नी बुशरा बीबी के साथ मिलकर कीमती उपहारों के गलत उपयोग और संपत्ति विवरण छुपाने के आरोपों का सामना किया है।







