Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

कानपुर: चलती डबल-डेकर बस बनी आग का गोला, यात्रियों की चीख-पुकार से दहला NH-19; पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर बचाई यात्रियों की जान

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर

कानपुर के रामादेवी चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से बनारस जा रही पलक ट्रैवल्स की लग्जरी डबल-डेकर स्लीपर बस अचानक भीषण आग की लपटों में घिर गई। करीब 30–40 यात्री गहरी नींद में थे, तभी ऊपरी हिस्से से उठता धुआं देखते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। चालक-परिचालक ने बस को रोकने की कोशिश की लेकिन आग ने पलक झपकते ही विकराल रूप ले लिया।

सबसे पहले आग बस की छत पर लदे भारी सामान में लगी, जिससे यात्रियों को कुछ सेकंड का मौका मिला। कई लोग बिना देर किए खिड़कियों और दरवाजे से कूदकर सड़क पर आ गए। कई यात्री गिरते-पड़ते दूर तक लुढ़क गए, लेकिन अपनी जान बचा ली। वहीं ऊपरी बर्थ और मध्य हिस्से में फंसे यात्री बेबस होकर चीखते रह गए।

इसी दौरान रामादेवी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की नज़र आग की लपटों पर पड़ी। बिना एक पल गंवाए सिपाही और हेड कांस्टेबल दौड़ पड़े। जान जोखिम में डालकर जलती बस के अंदर घुसे और धुएं व लपटों के बीच फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिसकर्मियों ने गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने भी पानी की बोतलें फेंककर आग बुझाने में मदद की।

 

घटना के बाद यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि बस में जरूरत से कई गुना अधिक सामान ठूंसकर रखा गया था। प्लास्टिक के बोरे, बक्से और बैग छत पर इस कदर भरे थे कि ऊपर चढ़ना मुश्किल था। एक यात्री ने बताया, “मैं रात 2 बजे से बोल रहा था कि इतना सामान खतरनाक है, आग लग गई तो क्या होगा? किसी ने नहीं सुना। मेरा सारा सामान राख हो गया।” दूसरी ओर मिर्जापुर जा रही एक महिला ने रोते हुए बताया कि उनके पास रखे पैसे, कपड़े, गहने और धार्मिक सामग्री सब जल गई।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां भेजी गईं। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद लपटों को बुझाया गया, तब तक बस पूरी तरह जलकर ढांचा मात्र रह गई थी। हाईवे पर दो घंटे तक ट्रैफिक अवरुद्ध रहा।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग का मुख्य कारण लग रहा है, लेकिन बस में खतरनाक सामान और ओवरलोडिंग ने आग को और फैलाया। वहीं सूत्रों के मुताबिक कानपुर पुलिस पलक ट्रैवल्स के मालिक, चालक और परिचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close