Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

हरदोई में दबंगों का कहर: एक ही परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, छह लोग गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट – मनोज तिवारी, हरदोई

हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के संतरी खुर्द गांव में गुरुवार को दबंगों ने एक ही परिवार पर जानलेवा हमला कर सनसनी फैला दी। लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से किए गए इस हमले में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर परिवार के सदस्यों पर बेरहमी से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। घायल लोगों में सुभाष कुमार, उनके पिता राजेश कुमार, मां रेशमा देवी, भाई प्रभाष, अंशुल और पत्नी कुंती देवी शामिल हैं। सभी को हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पेड़ कटान को लेकर पुरानी रंजिश बनी वजह

जानकारी के अनुसार, सुभाष कुमार और आरोपी पक्ष के सुरेश के बीच पेड़ कटान को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार को जब सुभाष और उनके पिता किसी काम से संडीला गए थे, तभी गांव में विरोधी पक्ष द्वारा गाली-गलौज किए जाने की सूचना मिली। दोनों पहले थाने पहुंचे और फिर डायल 112 पर भी कॉल किया। सुभाष का आरोप है कि 112 पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर भाग गए और पुलिस औपचारिकता पूरी कर लौट गई। लेकिन जैसे ही पुलिस वहां से गई, आरोपी सुरेश, बबलू, सोनू और आदित्य ने मिलकर परिवार पर हमला कर दिया।

 

हमले के बाद गांव में तनाव, पुलिस जांच में जुटी

आरोपियों ने घर के बाहर ही महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और पुरुषों पर ताबड़तोड़ प्रहार किए और फिर भाग निकले। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि गांव में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close