Main Slideमनोरंजन

कनाडा में KAP’s कैफे पर फायरिंग की साज़िश का खुलासा, मुख्य आरोपी भारत में गिरफ्तार

कनाडा के सरे शहर में स्थित KAP’s कैफे पर हुई फायरिंग की साज़िश के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शूटर बंधु मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही व्यक्ति है जिसे इस हमले का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। जांच में पता चला है कि वह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबी संपर्क में था और उसके निर्देश पर ही कनाडा में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद वह भारत लौट आया था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।

क्राइम ब्रांच की जांच में यह भी सामने आया है कि मान सिंह की कड़ी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के मोस्ट वांटेड सदस्य गोल्डी ढिल्लन से भी जुड़ी हुई थी। पुलिस अब इस नेटवर्क, वित्तीय गतिविधियों और पूरे गैंग के संचालन की गहराई से जांच कर रही है, ताकि सभी सहयोगियों तक पहुंचकर पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जा सके।

कई बार निशाना बना KAP’s कैफे

जुलाई में खोले गए KAP’s कैफे पर अब तक तीन बार फायरिंग की घटनाएँ हो चुकी हैं। पहली वारदात 10 जुलाई को हुई, इसके बाद 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को भी कैफे पर हमले किए गए। सौभाग्य से किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली। हमलों के सिलसिले पर प्रतिक्रिया देते हुए संचालक ने शांत और संयमित रवैया अपनाया। उन्होंने बताया कि हर घटना के बाद कैफे में आने वाले लोगों की संख्या और बढ़ गई है। पुलिस जांच जारी है और पूरे मामले की परतें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close