Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

हरदोई में बारात में डीजे बंद होने पर विवाद, डीजे संचालक के पिता की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बारात के दौरान डीजे बंद करने को लेकर हुआ विवाद एक सनसनीखेज वारदात में बदल गया। अतरौली थाना क्षेत्र के शाहपुरा गांव में हुए इस घटनाक्रम में दूल्हे के बहनोई ने डीजे संचालक के पिता को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया और बाराती मौके से भाग निकले।

शाहपुरा निवासी टीकाराम की पुत्री की शादी लखनऊ के जेहटा निवासी विकास से तय थी। बारात में बरगदी गांव के अमित पुत्तीलाल का डीजे लगाया गया था। रात करीब 12 बजे अमित ने अपना डीजे बंद कर दिया। इसी बात पर दूल्हे के बहनोई आकाश गौतम और उसके भाई अखिलेश ने डीजे दोबारा बजाने की मांग की। मना करने पर दोनों ने अमित से मारपीट शुरू कर दी।

विवाद बढ़ने पर अमित ने अपने पिता पुत्तीलाल और भाई आशीष को बुला लिया। जब दोनों समझाने पहुंचे तो विवाद और उग्र हो गया। आरोप है कि आकाश ने खुद को लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर और संगठन का अध्यक्ष बताते हुए धमकाया। इसी दौरान अखिलेश के उकसाने पर आकाश ने कमर से असलहा निकालकर पुत्तीलाल पर फायर कर दिया। गोली लगते ही पुत्तीलाल जमीन पर गिर पड़े। दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

घायल को सीएचसी लाया गया, जहां से लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद शादी घर में अफरा-तफरी मच गई। बाराती वापस लौट गए, जबकि दूल्हा और परिजन थाने पहुंच गए। जयमाल की रस्म पूरी हो चुकी थी, लेकिन घटना के बाद मंडप सूना पड़ा है और दुल्हन अभी भी फेरे होने का इंतजार कर रही है।

सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एएसपी पूर्वी और सीओ संडीला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अमित की तहरीर पर आकाश और अखिलेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close