प्रदेश

इंग्लैंड में भी सनातन धर्म का परचम लहरा रहा है: श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

लंदन। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज इन दिनों यूके की धर्मयात्रा पर हैं। महाराजश्री से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। महाराजश्री भी विभिन्न शहरों में रहने वाले भक्तों के आमंत्रण पर उनके निवास स्थानों पर जाकर उन्हें एवं उनके परिजनों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं।

महाराजश्री के साथ दास विजय बाबा तथा बाबा लाल मंदिर नसरतपुरा के महंत एवं दिल्ली संत महामंडल के उपाध्यक्ष पंडित महेश चंद वशिष्ठ भी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं।
तीनों संतों—श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, पंडित महेश चंद वशिष्ठ एवं दास विजय बाबा—ने लंदन के कई शहरों के पार्कों, बाजारों आदि का भी भ्रमण किया। उन्होंने समुद्र के किनारे भ्रमण कर वहाँ के शुद्ध वातावरण का आनंद भी लिया।

महाराजश्री का 104, Berry Court, St. Peters Road, Bournemouth BH1 2LF पर अदविका शर्मा, प्रिया शर्मा, अरुण शर्मा, अपराजिता शर्मा एवं अंशुल शर्मा ने उत्साहपूर्वक स्वागत व अभिनंदन किया।
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि इंग्लैंड में भी सनातन धर्म का परचम फहरा रहा है और इसकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है। दास विजय बाबा इंग्लैंड में सनातन धर्म के प्रचार–प्रसार का पुनीत कार्य निरंतर कर रहे हैं।

महाराजश्री एवं पंडित महेश चंद वशिष्ठ, ग्रेटर लंदन के शहर इलफोर्ड में दास विजय बाबा के निवास 76, Esellhust Road, IG5 0PB, Ilford, U.K. पर ठहरे हुए हैं। वे 10 दिसंबर तक यहीं पर प्रवास करेंगे। उसके बाद वे अमेरिका के लिए रवाना होंगे, जहाँ वे 24 दिसंबर तक प्रवास करेंगे। 25 दिसंबर को वे पुनः लंदन लौटेंगे और 1 जनवरी 2026 को भारत पहुँचकर भगवान दूधेश्वर की सेवा में उपस्थित रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close