कोटा में 4 घंटे के भीतर दो चाकूबाजी की घटनाएं, 5 घायल; एक युवक की हालत नाजुक

रिपोर्ट – कामेन्दु जोशी – कोटा राजस्थान
कोटा में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार शाम 4 घंटे के भीतर दो अलग-अलग इलाकों में चाकू से हमले हुए, जिनमें कुल 5 लोग घायल हो गए। एक युवक की हालत गंभीर है और उसके पेट की आंत बाहर निकल आई।
पहली घटना: नयापुरा में कार-बाइक टक्कर के बाद हमला
पहली वारदात नयापुरा इलाके की जेल सर्किल रोड पर हुई। शाम के समय कार और बाइक में मामूली टक्कर हो गई, जिसके बाद बाइक सवार दो युवकों ने अजय और उसके भाई संजय पर चाकू से दो-दो वार कर दिए।दोनों घायल भाइयों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी घटना: महावीर नगर में कहासुनी के बाद चाकू से हमला
दूसरी घटना महावीर नगर थाना क्षेत्र में रात करीब 8 बजे हुई। अमन, लोकेश, करण और आकाश बाइक से चाय पीने जा रहे थे। रंगबाड़ी बालाजी रोड पर उनकी एक अन्य बाइक सवार युवक दीपक वर्मा से कहासुनी हो गई।इसके बाद दीपक ने पहले पाइप से हमला किया और फिर चाकू निकालकर अमन पर वार कर दिया। अमन, लोकेश और आकाश घायल हुए। सभी को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
अमन की हालत गंभीर
हमले में अमन गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसके पेट की आंत बाहर आने के बाद उसे तुरंत ऑपरेशन थिएटर में लिया गया। महावीर नगर थाना प्रभारी रमेश कविया ने बताया कि आरोपित दीपक वर्मा घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार घटनाओं के बाद पुलिस ने दोनों इलाकों में अतिरिक्त गश्त बढ़ा दी है और चाकूबाजी में शामिल आरोपियों की तलाश जारी है।






