Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

राखी मंडी में भीषण आग: कच्चे घर, कबाड़ और कोयले के गोदाम जलकर खाक, दमकल की 15 से अधिक गाड़ियाँ राहत कार्य में जुटीं

रिपोर्ट – अनुराग श्रीवातव – कानपुर

कानपुर के जूही थाना क्षेत्र स्थित राखी मंडी में देर रात लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। आग इतनी तेजी से फैली कि कई कच्चे मकान, कबाड़ के अवैध गोदाम और कोयले के भंडारण वाले गोदाम इसकी चपेट में आ गए। रात देर से शुरू हुई आग में अब भी आग का लावा जैसी गर्म लपटें देखी जा रही हैं। भारी मात्रा में रखे कोयले ने आग को और भी विकराल रूप दे दिया।

 

मकल की 15 गाड़ियाँ जुटीं राहत कार्य में

अब तक 15 से अधिक अग्निशमन विभाग की गाड़ियाँ आग बुझाने में लगी हैं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर लगभग 90% काबू पाया जा चुका है, लेकिन आग रह-रहकर भड़क जाती है और अभी भी कई हिस्सों में सुलग रही है। दमकलकर्मी मौके पर लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि आग पूरी तरह नियंत्रित हो सके। आग की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया गया है और पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close