Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

ताजमहल के पास 64 साल के बुजुर्ग से “जय श्री राम” बुलवाने का दबाव, मना करने पर मारपीट – वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय

आगरा के ताजगंज क्षेत्र में पुरानी मंडी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में 64 वर्षीय मोहम्मद रईस के साथ मारपीट और धार्मिक नारे बुलवाने की घटना सामने आई है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

घटना कैसे हुई?

शाहगंज क्षेत्र की राधे बाली गली में रहने वाले मोहम्मद रईस पार्किंग में अपनी गाड़ी लगा रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और उनसे जबरन “जय श्री राम” बोलने को कहा। रईस के मना करने पर युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की।

 

वायरल वीडियो में क्या है?

ठाकुर धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में रईस पर दबाव डालते हुए यह भी कहा गया “तू दो-तीन दिन में जय श्री राम बोलेगा। पुलिस कार्रवाईवीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर घटना का स्थान पुरानी मंडी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग निकलकर सामने आया। इसके बाद देर रात मोहम्मद रईस ने शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई।पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close