SIR पर फैली ‘गलतफहमी’ दूर करने को BJP का देशव्यापी अभियान, तरुण चुग के नेतृत्व में बनी सेंट्रल टीम

भारतीय जनता पार्टी ने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे ‘भ्रम’ और ‘गलत जानकारी’ के खिलाफ बड़ा देशव्यापी जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। पार्टी का कहना है कि विपक्ष जानबूझकर SIR से जुड़ी गलत कहानियां गढ़कर लोगों को गुमराह कर रहा है, इसलिए बीजेपी अब सक्रिय रूप से हर स्तर पर तथ्यात्मक जानकारी जनता तक पहुंचाने में जुट गई है।
तरुण चुग के नेतृत्व में सेंट्रल टीम सक्रिय
इस अभियान के लिए पार्टी ने एक केंद्रीय टीम गठित की है, जिसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग को सौंपी गई है। टीम में के. लक्ष्मण, अलका गुर्जर, ओपी धनखड़, रितुराज सिन्हा, अनिर्बन गांगुली, के. अन्नामलाई समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। ये नेता डेटा-बेस्ड फैक्ट्स, आधिकारिक इनपुट्स और जमीनी फीडबैक के आधार पर रणनीति तैयार कर रहे हैं।
राज्यों में वर्कशॉप और बैठकें जारी
टीम के सदस्य उन राज्यों का लगातार दौरा कर रहे हैं जहां SIR का काम चल रहा है। वे वर्कशॉप आयोजित कर रहे हैं, कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और लोगों को सही जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। तरुण चुग ने कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम का मुकाबला करने के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि राज्य से लेकर बूथ स्तर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठकें लगातार हो रही हैं, ताकि तथ्य आधारित जवाब लोगों तक पहुंच सके।
12 राज्यों में SIR का दूसरा चरण
गौरतलब है कि चुनाव आयोग 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR का दूसरा चरण चला रहा है, जिसकी अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी होगी। इस चरण में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुदुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इससे पहले SIR का पहला चरण सितंबर में बिहार में आयोजित हुआ था, जो विधानसभा चुनावों से पहले हुआ था।







